कोरोना से जंग : अशासकीय शिक्षण समिति महासंघ ने उठाया जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा
जरुरतमंदों की मदद के लिए 250 पैकेट्स से भरा वाहन रवाना किया। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से गरीब और जरूरतमंदों की परेशानियां बढ़ गई है। इसी बीच अनेक पूरा देश कोरोना से जंग में साथ खड़ा नजर आ रहा है और गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में आज अशासकीय शिक्षण समिति महासंघ ने भी सहायता करने का बीड़ा उठाया है।
अशासकीय शिक्षण समिति महासंघ ने आज जरुरतमंदों की मदद के लिए 250 पैकेट्स से भरा वाहन रवाना किया। इसके अलावा जय साईं राम विद्या मंदिर रामनगर ने 4950 रूपये, ओजस्विनी पब्लिक स्कूल ने 4950 रूपये और सरस्वती ज्ञान मंदिर गुढ़ियारी ने 4950 रूपये का धनादेश जरुरतमंदों की मदद के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा है।
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि इस काम में शिक्षा संस्थाएं स्वेच्छा से जुड़कर जनहित के काम में भागीदारी ले सकते हैं।