Update News : मजदूर की लाश ले जाने से किया इंकार, दल्लीराजहरा माइंस में खंभा टूटने से गिरकर हुई थी मौत
जनमुक्ति मोर्चा ने की मृतक ठेका मजदूर के परिजनों को माइंस में नौकरी और मुआवजे की मांग। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 22 May 2020 7:07 AM GMT
बालोद। दल्लीराजहरा माइंस के अंदर यंत्रीकृत खदान में हुए ठेका मजदूर की मौत के मामले में परिजनों को माइंस में नौकरी और मुआवजे की मांग की जा रही है। जनमुक्ति मोर्चा ने मांग पूरी नहीं होने तक लाश को अस्पताल से जाने से इंकार कर दिया है।
बता दें इलेक्ट्रिकल पोल में चढ़ कर काम रहे अतिराम की खंभा टूटने की वजह से गिरकर मौत हो गई। दुर्घटना सुबह उस वक़्त हुई जब दल्लीराजहरा माइंस के डीजल पंप के पास अतिराम इलेक्ट्रिकल पोल में चढ़ कर काम का रहा था।
अब जनमुक्ति मोर्चा ने मृतक ठेका श्रमिक अतिराम के परिजनों को माइंस में नौकरी और मुआवजे की मांग पूरी नहीं होने तक लाश को बीएसपी अस्पताल से ले जाने से मना कर दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर माइंस के अधिकारी पहुंचे हैं।
Next Story