Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

दुर्ग में मिले लावारिस नोट, कोरोना संक्रमण के डर से इलाके में फैली दहशत

500 और 200 के नोट में 4900 रूपये मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर-

दुर्ग में मिले लावारिस नोट, कोरोना संक्रमण के डर से इलाके में फैली दहशत
X

दुर्ग। रास्ते में लावारिस नोट मिलने की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। यह मामला बाईपास रोड कादंबरी नगर वार्ड 17 का है, जहां रविवार की अलसुबह 500 और 200 के नोट मिले हैं।

रास्ते पर कुल 4,900 रूपये पड़े मिले हैं। इसके बाद मोहल्ले वालों में करोना संक्रमण की आशंका के कारण दहशत का माहौल है। फिलहाल मोहल्ले वासियों ने सूझबूझ से तत्काल इस बात की सूचना वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर को दी। वही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी नोटों को सैनिटाइज कर पॉलिथीन में रखा है।

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कहा कि- 'लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि किसी व्यक्ति के नोट गिर गए हैं। ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति अपनी पहचान के साथ थाने में संपर्क कर सकता है।'

और पढ़ें
Next Story