मास्क लगाने की समझाइश देने पर आरक्षक से मारपीट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
आरक्षक से मारपीट के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्क लगाने की समझाइश देने पर दोनों युवकों ने डायल 112 के आरक्षक से मारपीट की थी. आरक्षक की शिकायत पर मरवाही थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. मामला मरवाही थानांतर्गत करहनी गाँव का है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 12 May 2020 12:11 PM GMT
गौरेला पेंड्रा मरवाही. आरक्षक से मारपीट के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्क लगाने की समझाइश देने पर दोनों युवकों ने डायल 112 के आरक्षक से मारपीट की थी. आरक्षक की शिकायत पर मरवाही थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. मामला मरवाही थानांतर्गत करहनी गाँव का है.
Next Story