Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एससी एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ कल बड़ा प्रदर्शन, पुलिस के कड़े बंदोबस्त

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ मानसून सत्र में केंद्र सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को पारित पर भड़के सवर्ण संगठनों के विरोध में गुरुवार को देशव्यापी आंदोलन की छींटे छत्तीसगढ़ में पहुंच गई है।

एससी एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ कल बड़ा प्रदर्शन, पुलिस के कड़े बंदोबस्त
X

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ मानसून सत्र में केंद्र सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को पारित पर भड़के सवर्ण संगठनों के विरोध में गुरुवार को देशव्यापी आंदोलन की छींटे छत्तीसगढ़ में पहुंच गई है।

यहां भी विरोध प्रदर्शन करने कई संगठनों तैयारी की गई है। इसे लेकर पुलिस बल ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। सुबह से ही शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। पेट्रोलिंग पार्टियों को एलर्ट कर दिया गया है।

सभी मुख्य मार्गाें पर बेरिकेड लगाकर जांच करने की व्यवस्था बनाई गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक्ट में संसोधन करने पर भड़के सवर्ण संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस बार भी सैकड़ों की तादाद में सवर्ण संगठनों के रोड पर उतरने की संभावना है। इससे पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।

300 पुलिस फोर्स रहेगी तैनात

पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन करने के दौरान लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए करीब 300 पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके लिए 150 अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक और शासकीय संस्थानों, पार्काें के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया है। एक एसआई समेत 3-4 पुलिस कर्मियों की प्रत्येक स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सभी थानों की पेट्रोलिंग पार्टी को गस्त के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क़ानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई

एएसपी सिटी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर करीब 300 पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। क़ानून तोड़ने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story