बड़ी खबर : टोकनधारी किसान कल से फिर बेच सकेंगे बचे हुए धान
धान खरीदी के दौरान जिन किसानों ने टोकन कटा लिया था उन्हें फिर धान बेचने की अनुमति मिलेगी. 20, 21, 22 मई को किसान अपना धान खरीदी केंद्रों में अपना बचा हुआ धान बेच पाएंगे. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसान सीमित संख्या में बचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ऐसे किसानों का धान खरीदा जाएगा जिन्होंने टोकन कटा लिया था.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 19 May 2020 1:34 PM GMT
रायपुर. धान खरीदी के दौरान जिन किसानों ने टोकन कटा लिया था उन्हें फिर धान बेचने की अनुमति मिलेगी. 20, 21, 22 मई को किसान अपना धान खरीदी केंद्रों में अपना बचा हुआ धान बेच पाएंगे. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसान सीमित संख्या में बचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ऐसे किसानों का धान खरीदा जाएगा जिन्होंने टोकन कटा लिया था.
Next Story