आज फिर कोरोना विस्फोट, 39 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि
आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. प्रदेश में आज आज 39 कॅरोना मरीज की पहचान की गई है. जिला बिलासपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा से 5, रायपुर से 3, धमतरी से 3, रायगढ़ से 2 बालोद से 2, मुंगेली से 2, गरियाबंद और जगदलपुर से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कुल सक्रिय मरीज की संख्या अब बढ़कर 419 हो चुकी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 1 Jun 2020 3:46 PM GMT
रायपुर. आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. प्रदेश में आज आज 39 कॅरोना मरीज की पहचान की गई है. जिला बिलासपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा से 5, रायपुर से 3, धमतरी से 3, रायगढ़ से 2 बालोद से 2, मुंगेली से 2, गरियाबंद और जगदलपुर से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कुल सक्रिय मरीज की संख्या अब बढ़कर 419 हो चुकी है.
Next Story