TI सस्पेंड, शराब की अवैध तस्करी पर सीएम की सख्ती का असर
सीएम ने सदन में की थी थाना प्रभारी और एसपी पर कार्रवाई के निर्देश, पढ़िए पूरी खबर -

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंदिर हसौद थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया है। मंदिर हसौद थाना इलाके में 7 मार्च को बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिलने के बाद थाना प्रभारी नरेश कांगे के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
उन्हें निलंबन अवधि में रक्षित केंद्र बस्तर संबद्ध किया गया है। डीजीपी की ओर से जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि इस प्रकरण में थाना प्रभारी की ओर से कोई वांछित कार्रवाई तुरंत नहीं की गई। यह कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है। इसके बाद नरेश कांगे को निलंबित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने सदन में शराब की अवैध तस्करी मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी और एसपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।