माड़िया समाज के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, नक्सलियों ने मंगनार में फेंके पर्चे
माड़िया समाज के अध्यक्ष रामजी धुरवा को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने मंगनार में धमकी भरे पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों ने पर्चे में अपील की है रामजी धुरवा का कोई सहयोग न करें. नक्सलियों का आरोप है कि रामजी धुरवा कॉर्पोरेट घरानों के दलाल हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 31 March 2020 3:21 PM GMT
दंतेवाड़ा. माड़िया समाज के अध्यक्ष रामजी धुरवा को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने मंगनार में धमकी भरे पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों ने पर्चे में अपील की है रामजी धुरवा का कोई सहयोग न करें. नक्सलियों का आरोप है कि रामजी धुरवा कॉर्पोरेट घरानों के दलाल हैं.
Delete Edit



Next Story