कोरोना संकट से निपटने कलेक्टर की अपील पर सहयोग के लिए उठ रहे हजारों हाथ, सामाजिक संस्था और दानदाता आ रहे आगे
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अपील पर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने चालू लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिले की अनेक संस्था एवम व्यक्ति ने नगद राशि या सामग्री बतौर सहयोग देने आगे आ रहे हैं।

राजनांदगांव. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अपील पर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने चालू लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिले की अनेक संस्था एवम व्यक्ति ने नगद राशि या सामग्री बतौर सहयोग देने आगे आ रहे हैं।
आरबी रूंगटा सेल्फ एण्ड फुड प्रोडक्शन द्वारा एक टन आटा देने की सहमति दी है। आईबी ग्रुप द्वारा एक लाख अंडा,10 हजार पाउच खाने का तेल एवं 5 हजार नग मुर्गा प्रदान करने की सहमति दी है। इसी तरह आईबी ग्रुप द्वारा 50 टिन एबीस राईस ब्राण्ड आईल, 5 कार (ड्राईवर व डीजल) सहित पुलिस विभाग को, निगम को एक सेनिटाइजर ट्रेक्टर 2.7/3 तथा 7 हजार लेबरों को गांवों में मास्क/सेनेटाइजर का वितरण के लिए पूर्व में प्रदान किया जा चुका है।
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा राजनांदगांव द्वारा भोजन के 200 पैकेट प्रतिदिन बांटने के लिए तथा 5 किलो चावल, आधा लीटर तेल, आधा किलो दाल के 300 पैकेट की व्यवस्था कराने की सहमति दी गई है। डॉ. संजीव, एस जैन परिवार एवं बाघवानी परिवार द्वारा चावल, दाल, आटा, तेल, नमक एवं मसाला के 100 पैकेट एवं एम/एस जे.के. एण्ड संस गंगई एचपीगैस एवं गीता मोहन द्वारा आवश्यकता अनुरूप रसोई गैस उपलब्ध करने की सहमति दी है।
राईस मिल एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा 10 लाख रूपए, जिला भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव द्वारा 5 लाख रूपए, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा 2 लाख रूपए, विस्तार आईएनसी द्वारा एक लाख 1 हजार रूपए, जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा 31 हजार रूपए, श्याम परिवार मित्र मंडल, श्याम परिवार महिला मंडल एवं श्याम निशान यात्री मंडल द्वारा 25 हजार रूपए, सबेरा संकेत के संपादक श्री सुशील कोठारी द्वारा 21 हजार रूपए तथा श्री नरेंद्र कोटडिय़ा रामाधीन मार्ग राजनांदगांव द्वारा 11 हजार रूपए सहयोग के रूप में प्रदान करने की सहमति दी गई है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी शाखा जिला राजनांदगांव के समस्त अधिकारियों - कर्मचारियों द्वारा एक लाख 30 हजार रूपए की राशि हस्तांतरित कर दी गई है। राजनांदगांव रनर्स द्वारा 51 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया है।