फिर फूटा कोरोना बम, 29 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
आज फिर कोरोना बम फूटा है. 29 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इस संबंध में हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया है कि 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिला बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03,बलौदाबाजार से 02 व कोरिया से 01 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 24 May 2020 2:36 PM GMT
रायपुर. आज फिर कोरोना बम फूटा है. 29 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इस संबंध में हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया है कि 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिला बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03,बलौदाबाजार से 02 व कोरिया से 01 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है.
Next Story