मजदूरों ने क्वारेंटाइन सेंटर में छककर पी शराब, फोटो भी कर दिए वायरल, पंचायत सचिव समेत 5 के खिलाफ FIR
छुईखदान ब्लॉक के गंडई के समीप ग्राम पंचायत भुरभूसी में बनाए गए शासकीय क्वॉरेंटाइन भवन में 22 मई को वहां ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों ने छककर शराब पी. मजदूरों ने शराब पीते हुए टिकटॉक इमेज बनाकर सोशल मीडिया वायरल भी कर दिया.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 24 May 2020 2:56 PM GMT
राजनांदगांव. छुईखदान ब्लॉक के गंडई के समीप ग्राम पंचायत भुरभूसी में बनाए गए शासकीय क्वॉरेंटाइन भवन में 22 मई को वहां ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों ने छककर शराब पी. मजदूरों ने शराब पीते हुए टिकटॉक इमेज बनाकर सोशल मीडिया वायरल भी कर दिया.
शराब सेवन कर एवं फोटो लेकर सार्वजनिक करने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार तत्काल जनपद पंचायत की टीम भेजकर जांच कराया गया. शिकायत सही पाए जाने पर सचिव ग्राम पंचायत भुरभूसी सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
Next Story