पैरोल में रिहा हुए बदमाशों ने लॉकडाउन में तोड़ दिए कई दुकानों के ताले, नकदी व चोरी के सामान समेत 4 गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए बदमाश पैरोल में रिहा हुए थे. गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 2 May 2020 2:54 PM GMT
रायपुर. लॉकडाउन के दौरान दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए बदमाश पैरोल में रिहा हुए थे. गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है.
आरोपियों ने कोतवाली और गोलबाजार थाना क्षेत्र के पेंट शॉप एवं कपड़े की दुकान में वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से 93 हजार नगद 36 शर्ट और टी शर्ट तथा दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.
Delete Edit



Next Story