खबर का असर : साइंस कॉलेज मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी कल से बंद, सोमवार से रावणभाठा मैदान में लगेगा थोक सब्जी बाजार
रावणभाठा में सिर्फ थोक व्यापारी और खरीददार को प्रवेश मिलेगा. एसएसपी ने inh न्यूज़ पर बाजार में अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर स्थान परिवर्तन और बाजार बंद करने पर विचार करने की जानकारी दी थी. आज कलेक्टर, एसएसपी, निगम आयुक्त, एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने बैठक कर ये निर्णय लिया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 11 April 2020 5:43 PM GMT
रायपुर. Inh न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में रविवार को बाजार का आखिरी दिन होगा. साइंस कॉलेज मैदान में लगने वाली सब्जी बाजार को बंद करने का निर्णय लिया गया है. साइंस कॉलेज के स्थान पर अब रावण भाठा मैदान में थोक सब्जी बाजार लगेगा.
रावणभाठा में सिर्फ थोक व्यापारी और खरीददार को प्रवेश मिलेगा. एसएसपी ने inh न्यूज़ पर बाजार में अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर स्थान परिवर्तन और बाजार बंद करने पर विचार करने की जानकारी दी थी. आज कलेक्टर, एसएसपी, निगम आयुक्त, एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने बैठक कर ये निर्णय लिया है.
Next Story