खबर का असर : मृत मजदूर की पत्नी की BSP में अनुकम्पा नियुक्ति, माइंस में काम करते हुए गई थी जान
प्रबंधन ने अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र जारी करते हुए तत्काल 20 हजार की सहायता राशि दी। पढ़िए पूरी खबर-

बालोद। दल्लीराजहरा माईनस के अंदर यंत्रीकृत खदान में ठेका श्रमिक के मौत के मामले में नौकरी और मुआवजा की मांग पर खबर दिखाए जाने के बाद बीएसपी माइंस दल्लीराजहरा के प्रबंधक ने मृतक ठेका मजदूर की पत्नी को भिलाई इस्पात संयंत्र में अनुकम्पा नियुक्ति की घोषणा की है। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र जारी करते हुए तत्काल 20 हजार की सहायता राशि दी है।
inh 24x7 न्यूज़ चैनल में की खबर का असर देखने को मिला और बीएसपी माइंस दल्लीराजहरा के प्रबंधक ने मृतक ठेका मजदूर की पत्नी को भिलाई इस्पात संयंत्र में अनुकम्पा नियुक्ति की घोषणा की है।
बता दें इलेक्ट्रिकल पोल में चढ़ कर काम रहे अतिराम की खंभा टूटने की वजह से गिरकर मौत हो गई। दुर्घटना सुबह उस वक़्त हुई जब दल्लीराजहरा माइंस के डीजल पंप के पास अतिराम इलेक्ट्रिकल पोल में चढ़ कर काम का रहा था।
इसके बाद जनमुक्ति मोर्चा ने मृतक ठेका श्रमिक अतिराम के परिजनों को माइंस में नौकरी और मुआवजे की मांग पूरी नहीं होने तक लाश को बीएसपी अस्पताल से ले जाने से मना कर दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर माइंस के अधिकारी पहुंचे थे।