छत्तीसगढ़ में आई रैपिड टेस्ट किट की पहली खेप, अब जांच में आएगी तेजी
प्रदेश में रैपिड टेस्टिंग किट की पहली खेप आ चुकी है. पहली खेप में 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट आया है. दक्षिण कोरिया कंपनी के हरयाणा स्थित मैनुफैक्चरिंग से ये किट मंगाई गई है. किट के आने से प्रदेश में जांच में तेजी आएगी. देश भर में अब तक सबसे कम दामों में छत्तीसगढ़ को किट मिला है. 337 प्लस 12 परसेंट जीएसटी में रैपिड टेस्टिंग किट मिला है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 25 April 2020 3:57 PM GMT
रायपुर. प्रदेश में रैपिड टेस्टिंग किट की पहली खेप आ चुकी है. पहली खेप में 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट आया है. दक्षिण कोरिया कंपनी के हरयाणा स्थित मैनुफैक्चरिंग से ये किट मंगाई गई है. किट के आने से प्रदेश में जांच में तेजी आएगी. देश भर में अब तक सबसे कम दामों में छत्तीसगढ़ को किट मिला है. 337 प्लस 12 परसेंट जीएसटी में रैपिड टेस्टिंग किट मिला है.
Next Story