बसों में सवार होकर कोटा से छात्रों की रवानगी शुरू, छत्तीसगढ़ लौटकर 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन में
बसों में सवार होकर कोटा से छात्रों की रवानगी शुरू हो चुकी है. छात्रों ने रवानगी से पहले छत्तीसगढ़िया सेबल बढ़िया के नारे लगाये. सभी छात्र छत्तीसगढ़ लौटकर 14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे. छात्रों को सीधे घर जाने की अनुमति नहीं होगी. कोटा से आने वाले रायपुर जिले के छात्रों को प्रयास संस्था सड्डू, प्रयास संस्था गुढ़ियारी, एन एच गोयल स्कूल नरदहा और ज्ञानगंगा स्कूल नरदहा में 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 26 April 2020 3:59 PM GMT
रायपुर. बसों में सवार होकर कोटा से छात्रों की रवानगी शुरू हो चुकी है. छात्रों ने रवानगी से पहले छत्तीसगढ़िया सेबल बढ़िया के नारे लगाये. सभी छात्र छत्तीसगढ़ लौटकर 14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे. छात्रों को सीधे घर जाने की अनुमति नहीं होगी. कोटा से आने वाले रायपुर जिले के छात्रों को प्रयास संस्था सड्डू, प्रयास संस्था गुढ़ियारी, एन एच गोयल स्कूल नरदहा और ज्ञानगंगा स्कूल नरदहा में 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा.
Next Story