Watch Video : एनीकट में गिरी कार, महिला की मौत, कार को निकालने गई क्रेन भी पलटी
महमरा कोटनी एनीकट में कार अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में कार में सवार महिला की मौत हो गई. हादसे में बेटा बाल-बाल बच गया. कार को निकालने गई क्रेन भी पलटी गई. मृतका का नाम झमावती साहू (52 वर्ष) बताया जा रहा है. मामला पुलगांव थाना का है. पुलिस विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 30 May 2020 5:01 PM GMT
दुर्ग. महमरा कोटनी एनीकट में कार अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में कार में सवार महिला की मौत हो गई. हादसे में बेटा बाल-बाल बच गया. कार को निकालने गई क्रेन भी पलटी गई. मृतका का नाम झमावती साहू (52 वर्ष) बताया जा रहा है. मामला पुलगांव थाना का है. पुलिस विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
Next Story