तिरंगे में लिपटकर सागौन बंगला पहुंचा जोगी का पार्थिव शरीर, कई बड़े नेताओं समेत समर्थकों की जुटी भीड़
पूर्व सीएम अजीत जोगी का पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटाकर सागौन बंगला लाया गया है. सागौन बंगले में कई बड़े नेताओं समेत जोगी समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 29 May 2020 1:44 PM GMT
रायपुर. पूर्व सीएम अजीत जोगी का पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटाकर सागौन बंगला लाया गया है. सागौन बंगले में कई बड़े नेताओं समेत जोगी समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है. उधर गौरेला के ज्योतिपुर के पावर हाउस के सामनेग्रेवी यार्ड में पूर्व सीएम अजीत जोगी का कल शनिवार अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं. गौरेला पेंड्रा में 4 हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर, एसपी और बिलासपुर एसपी समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे हुए हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए चार हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है.
Next Story