Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बड़ी मां ने बेटी की टंकी में डुबाकर की थी हत्या, इसके कारण ली थी जान

माना कैंप के टेमरी में एक वर्षीय दूधमुंही बच्ची की पानी टंकी में डूबने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बच्ची की बड़ी मां ही उसकी हत्यारी निकली। उसने खुद की संतान नहीं होने व जलन भावना से आहत होकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

ताऊ ने 15 माह की दूघमुंही बच्ची का गला घोंटा
X
बच्ची की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

माना कैंप के टेमरी में एक वर्षीय दूधमुंही बच्ची की पानी टंकी में डूबने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बच्ची की बड़ी मां ही उसकी हत्यारी निकली। उसने खुद की संतान नहीं होने व जलन भावना से आहत होकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

माना टीआई विशाल सोम ने बताया कि पुलिस के मुताबिक राजकुमारी साहू (परिवर्तित नाम) निवासी टेमरी माना कैंप को गिरफ्तार किया है। उसने बच्ची को पानी की टंकी में डुबाकर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी उसकी सगी बड़ी मां थी।

उसने 21 अप्रैल को मकान की छत पर स्थित पानी टंकी में एक वर्षीय दूधमुंही मासूम गीतांजलि साहू को सोते हुए टंकी में डाल दिया था और ढक्कन बंद कर लकड़ी का गुटका रखकर फरार हो गई थी। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।

टंकी में मिली थी लाश

पुलिस के मुताबिक टेमरी निवासी मनोज साहू की एक वर्षीय पुत्री गीतांजलि साहूू को उसकी मां नीलम साहू ने 21 अप्रैल को दूध पिलाकर रूम में सुला दिया था। थोड़ी देर बाद वह कमरे से गायब मिली। बाद में उसकी लाश टंकी में मिली थी। पोस्टमार्टम में पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।

इसलिए की हत्या

मनोज के बड़े भाई अनुज साहू व भाभी राजकुमारी साहू (परिवर्तित नाम) की कोई संतान नहीं है। इसके लिए दंपत्ति डाॅक्टरी इलाज एवं झाड़-फूंक कराते रहते हैं। आरोपी महिला ने बताया, तीन साल पहले दोनों भाइयों का विवाह एकसाथ हुआ था। सालभर पहले नीलम को बेटी पैदा हुई, लेकिन उसे संतान नहीं हुई। इससे आहत होकर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

और पढ़ें
Next Story