Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

खास-खबर: सरगुजा का सर फिर ऊंचा, सफाई में मिला फाइव स्टार

छत्तीसगढ़ के नौ शहरी क्षेत्रों को थ्री और पांच को मिला वन स्टार रेटिंग। पढ़िए पूरी खबर-

खास-खबर: सरगुजा का सर फिर ऊंचा, सफाई में मिला फाइव स्टार
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार ने कचरा मुक्त शहरों की सूची में अम्बिकापुर को 5 स्टार रेटिंग दी है। वहीं, राज्य के नौ शहरी क्षेत्रों को थ्री स्टार और पांच क्षेत्रों को वन स्टार की रेटिंग मिली है।

केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा जारी सूची में अम्बिकापुर ने देशभर के टॉप छह शहरों में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अम्बिकापुर शहर को देशभर में प्रथम स्थान मिला था। वहीं अम्बिकापुर देश का पहला शहर है जहां गार्बेज कैफे शुरू किया गया है। गार्बेज कैफे में प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त भोजन दिया जाता है।

कचरा मुक्त शहरों की सूची में थ्री स्टार प्राप्त करने वाले प्रदेश के शहरों में बारसूर, भिलाई नगर, बिलासपुर, जशपुर नगर, नरहरपुर, पाटन, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगवां शामिल है। वहीं, बरमकेला, बेरला, चिखलाकसा, कटघोरा, पखांजूर को वन स्टार मिला है।

और पढ़ें
Next Story