सूरजपुर : नगर पालिका उपाध्यक्ष ने बेसहारा परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
सूरजपुर में रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लगभग आधा दर्जन परिवार के लिए भोजन की समस्या की दूर। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 28 March 2020 1:27 PM GMT
सूरजपुर। बच्चों और गरीब परिवारों के लिए दो वक़्त की रोटी की व्यवस्था के लिए नगरपालिका उपाध्यक्ष ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। लॉकडाउन के चौथे दिन जहां प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं लॉकडाउन के कारण सूरजपुर में रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लगभग आधा दर्जन परिवार के लिए भोजन की समस्या को दूर करने स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सामने आए हैं।
नगर पालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने बेसहारा परिवारों को राशन उपलब्ध कराया साथ ही कई परिवार को नगद पैसा देकर भी उनकी सहायता की। यहां फंसे लोगों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
Next Story