Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सूरजपुर : 10 कोरोना संक्रमितों को भेजा गया रायपुर, 154 हुए क्वारेंटाइन

राहत कैंप में ठहरे समस्त मजदूरों के अलावा ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारियों को भी किया गया क्वारेंटाइन। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर : 10 कोरोना संक्रमितों को भेजा गया रायपुर, 154 हुए क्वारेंटाइन
X

सूरजपुर। जिले के जजावल स्थित राहत कैंप में एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद और 9 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए उन सभी 163 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है, जो जजावल राहत शिविर में किसी न किसी तरह से संपर्क में थे। 163 में वे 9 लोग भी शामिल हैं जिन्हें रैपिड टेस्ट के बाद रायपुर भेज दिया गया है।

जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रैपिड टेस्ट के आधार पर नौ अन्य लोगों को भी करोना के संदिग्ध मरीज मानते हुए कुल 10 लोगों को रायपुर भेज दिया गया है जबकि राहत कैंप में ठहरे समस्त मजदूरों के अलावा ड्यूटी पर कार्यरत छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक, पटवारी, चौकीदार, सरपंच, सचिव, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, एसडीएम के साथ साथ हॉस्टल के भृत्य, सहायिका, आरक्षक समेत कुल 154 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

और पढ़ें
Next Story