सन एंड सन ग्रुप जरूरतमंदों को रोज बांट रहा 1-1 हजार खाने के पैकेट
इस कार्य में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 31 March 2020 9:23 AM GMT
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सन एंड सन ग्रुप रायपुर द्वारा जरूरतमंदों को हर रोज सुबह-शाम भोजन के एक-एक हजार पैकेट बांटे जा रहे हैं। वहीं इस कार्य में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है।
सन एंड सन ग्रुप के कैलाश चंद्र शर्मा, डॉ. बृजमोहन शर्मा, राजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में भोजन बनाने काम के लिए रोज सुबह से ही टीम के द्वारा तैयारी की जाती है। रायपुर एसएसपी आरिफ शेख भी इस काम में विशेष मार्गदर्शन कर रहे हैं।
खाना बनाने वाले कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया गया है ताकि किसी भी तरह से संक्रमण की आशंका नहीं रहे। भोजन वितरित करने वाले पुलिस जवानों ने बताया कि, जहां भोजन दिया जा रहा है वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
Next Story