शराब तस्करी में संलिप्त राजधानी के 2 आरक्षकों को एसएसपी ने किया सस्पेंड
शराब तस्करी करने की शिकायत पर राजधानी के दो आरक्षकों को एसएसपी आरिफ शेख ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित आरक्षकों में एक पुलिस लाइन और दूसरा कबीर नगर थाने में पदस्थ था। दोनों को बाईक से शराब लाते हुये राजिम पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। निलंबित आरक्षकों के नाम दीपक आडिल और बलराम ठाकुर है। दोनों बाइक से 11 लीटर शराब लेकर जाते पकड़ाए थे।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 18 April 2020 5:31 PM GMT
रायपुर. शराब तस्करी करने की शिकायत पर राजधानी के दो आरक्षकों को एसएसपी आरिफ शेख ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित आरक्षकों में एक पुलिस लाइन और दूसरा कबीर नगर थाने में पदस्थ था। दोनों को बाईक से शराब लाते हुये राजिम पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। निलंबित आरक्षकों के नाम दीपक आडिल और बलराम ठाकुर है। दोनों बाइक से 11 लीटर शराब लेकर जाते पकड़ाए थे।
Next Story