एसपी ने इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, जुआ पकड़ने में नाकामी का मामला
दुर्ग से आईजी स्क्वाड टीम कवर्धा पहुंची और जुआ खेलने वालों को पकड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

X
कवर्धा। जुआ पकड़ने में नाकामी के मामले में एसपी ने निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह मामला कवर्धा का है, जहां दुर्ग से आईजी स्क्वाड टीम पहुंची और जुआ खेलने वालों के साथ इस कृत्य में लिप्त लोगों को धर दबोचा। वहीं स्थानीय पुलिस को जुआ चलने की खबर तक नहीं थी।
inh24×7 की खबर का असर
खबर फैलने के बाद एसपी केएल ध्रुव ने सिटी कोतवाली निरीक्षक सुशील मलिक को निलंबित कर दिया है। कोतवाली निरीक्षक की नाकामी के कारण दुर्ग आईजी स्कॉयड टीम ने कार्रवाई की और बीती रात आईजी स्क्वाड टीम ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। अब शिवमंगल सिंह कोतवाली के नए निरीक्षक होंगे।
Next Story