फरार शराब तस्करों का पता बताने पर मिलेगा इनाम, एसपी ने किया 10 हजार रुपए का इनाम घोषित
जिले के हाई प्रोफाइल शराब तस्करी मामले के फरार चल रहे दो आरोपियों के बारे में पता बताने पर एसपी डी श्रवण ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. दरअसल यह पूरा मामला 15 अप्रैल का है जहां मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शराब की तस्करी करते 50 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब को वाहन में लाते युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह,वाहन चालक राजेंद्र साहू एवं आरक्षक पवन गंधर्व को मौके से गिरफ्तार किया गया था. जबकि 2 पुलिस आरक्षक लोकेश सिंह एवं राजेंद्र मौके से भाग खड़े हुए थे.

मुंगेली. जिले के हाई प्रोफाइल शराब तस्करी मामले के फरार चल रहे दो आरोपियों के बारे में पता बताने पर एसपी डी श्रवण ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. दरअसल यह पूरा मामला 15 अप्रैल का है जहां मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शराब की तस्करी करते 50 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब को वाहन में लाते युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह,वाहन चालक राजेंद्र साहू एवं आरक्षक पवन गंधर्व को मौके से गिरफ्तार किया गया था. जबकि 2 पुलिस आरक्षक लोकेश सिंह एवं राजेंद्र मौके से भाग खड़े हुए थे. आरोपियों के विरुद्ध थाना लोरमी में आबकारी एक्ट एवं लॉकडाउन उल्लंघन 188 भादवि की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है. मामला सामने आते ही जहां गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया तो वही फरार आरोपियों की पुलिस सघनता से खोज कर रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां मामले में संलिप्त तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. तो वहीं कांग्रेसी नेता राहुल सिंह को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वही मामले के फरार चल रहे दो निलंबित आरोपी आरक्षको के बारे में पता बताने वालो के लिए 10 हजार रुपये ईनाम की घोषणा एसपी द्वारा की गई. पुलिस ने कहा है कि पता बताने वालो की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी.