कोरोना चेकिंग पॉइंट पर धूप में मुस्तैदी से ड्यूटी करते मिले जवान, डीजीपी ने सबको दिए इनाम
चेकिंग पॉइंट पर धूप में मुस्तैदी से ड्यूटी करते जवानों को देखकर डीजीपी गदगद हो गए. धूप में लगन से ड्यूटी करते जवानों को डीजीपी ने इनाम दिए हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी 7 अप्रैल को औचक निरीक्षण पर निकले थे. मंदिर हसौद कोरोना चेकिंग पॉइंट पर जवान कड़ी धूप में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे थे. दोपहर में भी जवान चेकिंग पॉइंट से गुजरने वाले यात्रियों से कड़ाई से पूछताछ कर रहे थे. डीजीपी ने 5 जवानों को इनाम देने की घोषणा की है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 8 April 2020 12:24 PM GMT
रायपुर. चेकिंग पॉइंट पर धूप में मुस्तैदी से ड्यूटी करते जवानों को देखकर डीजीपी गदगद हो गए. धूप में लगन से ड्यूटी करते जवानों को डीजीपी ने इनाम दिए हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी 7 अप्रैल को औचक निरीक्षण पर निकले थे. मंदिर हसौद कोरोना चेकिंग पॉइंट पर जवान कड़ी धूप में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे थे. दोपहर में भी जवान चेकिंग पॉइंट से गुजरने वाले यात्रियों से कड़ाई से पूछताछ कर रहे थे. डीजीपी ने 5 जवानों को इनाम देने की घोषणा की है.
Next Story