कोरोना से जंग कर रहे 'जांबाज सिपाहियों' और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचा रहे शहर के सोशल वर्कर्स
ये सोशल वर्कर्स शहर के अलग-अलग जगहों में पहुंचकर सेवा कर रहें हैं. उनके इस सार्थक प्रयास से बिलासपुर में कार्यों की जमकर तारीफ़ हो रही है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 28 March 2020 5:04 PM GMT
बिलासपुर. भूखे और जरूरतमंदों समेत आपातकाल की सेवा दे रहे लोगों को खाना व कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क, सेनिटाइजर व मच्छरों से मुक्ति हेतु समाजिक संगठन इन दिनों सेवा देने के कार्य में जुटी हुई है. ऐसे समय में जब भूखे लोगों को खाने की आवश्यकता और आपातकाल की ड्यूटी सेवा में लोगों को जरूरत भी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर बंद की घोषणा की गई है. ऐसे में मात्र आपातकाल सर्विस ही चालू है. जिनमें पुलिसकर्मी, डाक्टर्स, मीडियाकर्मी समेत कोरोना वायरस के प्रभाव से बिलासपुर में फंसे भूखे लोग और जरुरतमंदों के लिए सेवा देने लिए टीम लगी हुई है. ये सोशल वर्कर्स शहर के अलग-अलग जगहों में पहुंचकर सेवा कर रहें हैं. उनके इस सार्थक प्रयास से बिलासपुर में कार्यों की जमकर तारीफ़ हो रही है.
Delete Edit




Next Story