कोरोना अलर्ट के बावजूद स्कूल में स्नेह सम्मेलन का आयोजन, विधायक भी पहुंचे कार्यक्रम में
10वीं और 12वीं को परीक्षाओं को छोड़कर सभी स्थानीय परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर-

X
बालोद। कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक जगहों को बंद रखने के निर्देश देने के बावजूद स्नेह सम्मेलन के नाम पर स्कूली बच्चों को आयोजन में बुलाया गया। इस मौके पर गुंडरदेही क्षेत्र के विधायक कुंवरसिंह निषाद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
बता दें सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। यहां तक 10वीं और 12वीं को परीक्षाओं को छोड़कर सभी स्थानीय परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। ऐसे में न जाने किन कारणों से स्कूल प्रबंधन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चों के स्वास्थ्य को दांव पर लगा दिया।
Next Story