शराब तस्करी करते एसआई समेत 4 गिरफ्तार, 55 लीटर शराब जब्त
लॉकडाउन में शराब की तस्करी करते बस्तर के चारामा से गिरफ्तार हुआ पुलिसकर्मी। पढ़िए पूरी खबर-

X
कांकेर। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा ही शराब तस्करी की कई खबरें आ चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला बस्तर के चारामा से आया है, जहां देशी शराब की तस्करी करते एसआई समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना चारामा के मंचान्दूर के पास की है, जहां दुर्ग पुलिस में पदस्थ एसआई देवानंद पटेल, पप्पू लहरे, सुरेश बंछोर और वल्लभ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मचांदुर गांव के नाका के पास घेराबंदी की और जांच के बाद स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सी जी 07 बी एच 0697 से 55 लीटर शराब जब्त किया गया। आरोपियों के पास से महुआ शराब के अलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त किया गया है। चारामा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Next Story