10 निरीक्षकों के पदस्थापना में फेरबदल, टीआई राजेश पटेल पुलिस लाइन भेजे गए
जिला पुलिस अधीक्षक ने 10 निरीक्षकों के पदस्थापना में फेरबदल की है। इस फेरबदल से छह थानों के निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। पाली क्षेत्र में एक ही रात तीन दुकानों में हुई चोरी और उठाई गिरी की घटना के बाद थाना प्रभारी राजेश पटेल को पुलिस लाइन भेजा गया है। पसान, करतला, दर्री, दीपका और उरगा, थाना प्रभारी भी बदल दिए गए हैं।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 29 Feb 2020 3:25 PM GMT
कोरबा. जिला पुलिस अधीक्षक ने 10 निरीक्षकों के पदस्थापना में फेरबदल की है। इस फेरबदल से छह थानों के निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। पाली क्षेत्र में एक ही रात तीन दुकानों में हुई चोरी और उठाई गिरी की घटना के बाद थाना प्रभारी राजेश पटेल को पुलिस लाइन भेजा गया है। पसान, करतला, दर्री, दीपका और उरगा, थाना प्रभारी भी बदल दिए गए हैं।
देखिये सूची...
Next Story