श्रमिक स्पेशल ट्रेन : गुजरात से यात्रियों को लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी पहली ट्रेन, 1208 लोग लौटेंगे घर
ट्रेन से उतरते ही सभी को हैंड सेनेटाइजर व फेस मास्क दिया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक, विद्यार्थियों और कामगारों को लेकर गुजरात से चलकर आज पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी। गुजरात से ट्रेन में 1,208 श्रमिक व अन्य यात्री सफर बिलासपुर पहुचेंगे। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण एवं मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही क्वारंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया जाएगा।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगभग 10 बजे आएगी। यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, बीना, कटनी व पेंड्रा रोड होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में मुंगेली जिले के 20, जांजगीर के 53 और दुर्ग जिले से 11 लोग शामिल हैं। वहीं बिलासपुर जिले के लिए 60 बसों की व्यवस्था की गई है। सभी को ट्रेन से उतरते ही हैंड सेनेटाइजर व फेस मास्क दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी का स्वास्थ्य परीक्षण एवं मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही क्वारंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया जाएगा।