राजधानी में पीलिया से दूसरी मौत, अब तक पीलिया के 695 मरीज
कोरोना के कहर के बीच राजधानी में पीलिया का भी कहर व्याप्त है. आज पीलिया से शहर में दूसरी मौत हो गई. पीलिया से पीड़ित महिला का मेकाहारा में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान महिला ने आज दम तोड़ दिया. अब तक राजधानी में 695 पीलिया के मरीज मिले हैं.

X
रायपुर. कोरोना के कहर के बीच राजधानी में पीलिया का भी कहर व्याप्त है. आज पीलिया से शहर में दूसरी मौत हो गई. पीलिया से पीड़ित महिला का मेकाहारा में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान महिला ने आज दम तोड़ दिया. अब तक राजधानी में 695 पीलिया के मरीज मिले हैं.
Next Story