महिला एसडीएम और जनपद सीईओ हुए सस्पेंड, मनरेगा में 38 लाख के गबन का मामला
महिला एसडीएम ने हाल ही में पुलिस अफसर पर लगाया था बदनीयती का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 1 May 2020 5:34 AM GMT
बलरामपुर। वाड्रफनगर एसडीएम ज्योति बबली बैरागी और एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल के विवाद में नया मोड़ आया है। राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग मंत्रालय ने एसडीएम ज्योति बबली बैरागी और तत्कालीन जनपद सीईओ को निलंबित कर दिया गया है।
एसडीएम और तत्कालीन सीईओ पर मनरेगा में 38 लाख के गबन का आरोप था जिस पर कार्रवाई के दौरान दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें एसडीएम ज्योति बबली बैरागी ने हाल ही एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल पर बदनीयती का आरोप लगाया था और कलेक्टर से FIR करवाने की अनुमति भी मांगी थी। चर्चा थी कि यह विवाद वाड्रफनगर में हुए पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस से जुड़ा हुआ था।
Next Story