सरपंच व उसकी पत्नी से मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
आरोपी पर मारपीट करने और जातिगत गाली गलौज करने का है आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

कोटा। पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर सरपंच के साथ मारपीट व गाली गलौज का आरोप है। इसके बाद से आरोपी फरार हो गया था।
यह बेलगहना चौकी क्षेत्र का मामला है। जानकारी के मुताबिक आमागोहन निवासी अनवर उर्फ टीपू खान पिता मोहम्मद अजहर खान उम्र 30 साल 27 फरवरी 2020 को ग्राम पंचायत आमागोहन सरपंच हेम सिंह तंवर के साथ मारपीट व गाली गलौज व सरपंच की पत्नी शकुंतला तंवर को जातिगत गाली गलौज करने के बाद आरोपी फरार हो गया था।
अपराध दर्ज कर बेलगहना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अनवर खान अपने पुराने घर आमागोहन आया हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी के पुराने घर का घेराबंदी कर छापा मारा तो आरोपी युवक घर पर मौजूद था, जिसे गिरफ्तार कर चौकी लेकर पहुंचे।
बेलगहना पुलिस ने आरोपी अनवर खान के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 452 व एस टी , एस सी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।