Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

नमक की किल्लत की फैली अफवाह, एक्शन मोड में प्रशासन

2 दिनों बाद किराना दुकान खुलते ही नमक की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे और आवश्यकता से अधिक नमक की खरीदारी की। पढ़िए पूरी खबर-

नमक की किल्लत की फैली अफवाह, एक्शन मोड में प्रशासन
X

राजनांदगांव। दो दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के बाद आज सुबह मार्केट खुलते ही किराना दुकानों में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। दरअसल एक अफवाह के चलते बड़ी संख्या में लोग किराना दुकान पहुंचने लगे थे। अफवाह थी कि बाजार में नमक की कमी हो गई है।

राजनांदगांव शहर सहित जिले भर में नमक की किल्लत को लेकर अफवाह ऐसी तेजी से फैली कि लोग आज 2 दिनों बाद किराना दुकान खुलते ही नमक की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे। लोग किराना दुकानों पर पहुंचने लगे और आवश्यकता से अधिक नमक की खरीदारी भी करने लगे, जिसकी वजह से दोपहर 11-12 बजे तक ही कई किराना दुकानों से नमक का स्टॉक खत्म हो गया।

शहर के गोल बाजार क्षेत्र में संचालित बीर सिंह किराना स्टोर के संचालक का कहना है कि नमक की कमी नहीं है। नमक की रेक आने में लेट हो गया है। नमक खत्म होने की अफवाह चलते बड़ी संख्या में लोग अधिक मात्रा में नमक खरीद कर ले गए।

व्यापारियों का कहना है कि- 'नमक की किल्लत की खबर सुनकर कई लोग अधिक मात्रा में नमक की खरीदारी करने जुट गए और आवश्यकता से अधिक भी लोगों ने नमक की खरीदारी की। वहीं कुछ लोग जब किराना दुकानों में पहुंचे तो वहां नमक रहने के बाद भी नमक नहीं दिए जाने का मामला भी सामने आया।'

नमक के बड़ी मात्रा में खरीदारी और नमक की किल्लत की खबर प्रशासन को पहुंची तो प्रशासन ने टीम बनाकर दुकानों में जांच के लिए टीम भेजा, जिसमें से कई दुकानों में पर्याप्त मात्रा में नमक मौजूद होना पाया गया। वहीं एक दुकानदार के द्वारा नमक होने के बाद भी नहीं बेचे जाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करते हुए भीड़ इकट्ठा करने के मामले को लेकर दुकान को सील करने की कार्रवाई भी की गई। शिकायत थी कि इस दुकान में अधिक दर पर नमक बेचा जा रहा है।

नमक की कमी को लेकर उड़ रही अफवाह को खारिज करते हुए जिला खाद्य अधिकारी किशोर सोमावार ने कहा कि- 'बाजार में नमक की किल्लत नहीं है, ग्रामीण स्तर पर भी जांच की जा रही है। वहीं शासकीय राशन दुकानों के लिए भी दो माह का नमक पर्याप्त मात्रा में है।'

जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि स्टॉक में नमक रहने के बाद भी बिक्री नहीं करने वाले एक दुकान से 25 बोरी नमक जब्त की गई है।'

वहीं ज्यादा दर पर नमक बेचने की शिकायत के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट से अधिक दर पर अगर कोई दुकानदार नमक का विक्रय करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस सबंध में एसडीएम मुकेश रावटे ने कहा कि- 'लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को लेकर छूट दी गई है। वही नमक के मामले में किल्लत जैसी स्थिति नहीं है। महज अफवाह के चलते लोगों के द्वारा अधिक मात्रा में नमक की खरीदारी करने से कुछ दुकानों में नमक नहीं होने के चलते अफवाह तेजी से फैल गई। वहीं 2 दिनों के भीतर नमक का नया रेक आने से जिन दुकानों में नमक नहीं है वहां भी पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध हो जाएगा।'

और पढ़ें
Next Story