Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ROAD ACCIDENT : युवक और उसकी भाभी की मौत, ट्रेलर-कार भिड़ंत

दुर्घटना में 3 लोग्घयल भी हो गये हैं, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल। पढ़िए पूरी खबर-

ROAD ACCIDENT : युवक और उसकी भाभी की मौत, ट्रेलर-कार भिड़ंत
X

धमतरी। ट्रेलर और कार में जबरदस्त टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुवार सुबह ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला और उसके देवर की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एनएमडीसी कर्मचारी, उसका डेढ़ वर्षीय बच्चा और कार चालक शामिल है। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना गुरुवार की सुबह अर्जुनी थाना क्षेत्र की है, जहां बचेली, दंतेवाड़ा निवासी एनएमडीसी कर्मचारी रमानी हलदर कार से अपनी पत्नी बेबी हलदर (30), डेढ़ वर्षीय बेटे रौनक हलदर और चचेरे भाई अनिल बनिक के साथ रायपुर से जगदलपुर जा रहे थे। कार उनका चालक रायपुर निवासी हेमराज यादव चला रहा था। अर्जुनी क्षेत्र के गागरा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इसमें बेबी हलदर और अनिल बनिक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालत में सुधार होने पर घटना को लेकर स्पष्ट हो सकेगा।

और पढ़ें
Next Story