रिटायर्ड तहसीलदार के बेटे ने की 38 लाख की ठगी, रायपुर की ज्वेलरी दुकान में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी ने अपने बैंक का डिटेल दिखाया और फर्जी चेक देकर की 38 लाख की ठगी। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। राजधानी के एक ज्वेलर्स में बैंक खाते का डिटेल दिखाकर 38 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले का आरोपी रिटायर्ड तहसीलदार का बेटा बताया जा रहा है। शिकायत करने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
यह घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के शुभम ज्वेलर्स की है। आरोप है कि रिटायर्ड तहसीलदार हरिशचंद्र डहरिया के बेटे विवेक डहरिया ने अपने बैंक का डिटेल दिखाया और फर्जी चेक देकर 38 लाख के जेवर ले उड़ा। जानकारी के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से फरार है। वहीं पुलिस ने राजेन्द्र नगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
Next Story