जशपुर में एक मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, सूरजपुर और राजनांदगांव से जुड़े हैं तार
142 प्रवासी मजदूरों का कोरोना रैपिड टेस्ट हुआ जशपुर में। पढ़िए पूरी खबर-

जशपुर। कोरोना का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अब तक हालात काबू में थे लेकिन कल सूरजपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है।
सूरजपुर में मिले मजदूर महाराष्ट्र से लौटे थे और राजनांदगांव में रुके हुए थे। इन्हीं मजदूरों के साथ रुके हुए मजदूर जशपुर में भी मौजूद हैं। इसलिये आज बुधवार को राजनांदगांव से जशपुर आये 142 प्रवासी मजदूरों का कोरोना रैपिड टेस्ट हुआ।
बताया जा रहा है कि सभी को अलग-अलग राहत शिविर में क्वारेंटाइन किया गया था। जांच में 1 मजदूर कोरोना पॉजिटिव आया है अंतरिम जांच के लिए मरीज का सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया है।
34 मजदूर पत्थलगांव के लुड़ेग राहत शिविर में ठहराए गए हैं। प्रवासी मजदूर का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और पिछले 1 सप्ताह से राहत शिविर में पहुंचे लोगों लोगों की छानबीन शुरु कर दी है।