राहत भरी खबर- AIIMS से 2 और मरीज डिस्चार्ज, एक्टिव केस घटकर 3
छत्तीसगढ़ में अब तक संक्रमण के 37 मामले सामने आए हैं। पढ़िए पूरी खबर-

X
कोरबा। प्रदेश के लिए राहत भी खबर है। कटघोरा के दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3 हो गई है।
कोरोना के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ की स्थिति पर यदि गौर करें तो यहां अब तक संक्रमण के 37 मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 से अधिक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। आज 2 और मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 18 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।
प्रदेश में लंदन से रायपुर लौटी एक युवती में सबसे पहले कोरोना का संक्रमण पाया गया था। इसके बाद पूरे देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और फिर 24 मार्च से लॉकडाउन लागू हो गया। इसके बाद कुछ और विदेश से आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि राज्य के अलग-अलग पांच शहरों में हुई।
Next Story