उद्योग शुरू करने उद्योगपतियों का इनकार, उरला उद्योग एसोसिएशन अध्यक्ष बोले- वर्तमान शर्तों पर उद्योग चालू कर पाना मुश्किल
प्रदेश के उद्योगपतियों ने लॉकडाउन के दौरान उद्योग खोलने से इनकार कर दिया है. सरकार के नियम-शर्तों पर उद्योगपतियों ने असहमति जताई है. उद्योग एसोसिएशन की वीडियो कॉंफ्रेसिंग के जरिए बैठक में उद्योगों का संचालन शुरू नहीं करने का फैसला लिया गया है. बिजली में उद्योगों को राहत नहीं मिलने पर उद्योगपति असहमत हैं.

X
रायपुर. प्रदेश के उद्योगपतियों ने लॉकडाउन के दौरान उद्योग खोलने से इनकार कर दिया है. सरकार के नियम-शर्तों पर उद्योगपतियों ने असहमति जताई है. उद्योग एसोसिएशन की वीडियो कॉंफ्रेसिंग के जरिए बैठक में उद्योगों का संचालन शुरू नहीं करने का फैसला लिया गया है. बिजली में उद्योगों को राहत नहीं मिलने पर उद्योगपति असहमत हैं.
राज्य सरकार ने रविवार को प्रदेश के तमाम उद्योगों को कुछ नियम शर्तों के आधार पर ही कारोबार चलाने का आदेश जारी किया था. उरला उद्योग एसोसिएशन अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि सरकार की वर्तमान शर्तों पर उद्योग चालू कर पाना मुश्किल है.
Next Story