राखी बांधने संबंधी खबर त्रुटिवश, लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कर रहे हैं रायपुर एसपी
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। लॉकडाउन के दौरान दिनांक 30 मार्च 2020 को 'हरिभूमि' औऱ 'INH 24×7' की वेबसाइट में 'रायपुर एसपी को राखी बाँधने पहुंची महिलाएं' शीर्षक के साथ एक खबर का प्रकाशन किया गया था। यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर त्रुटिवश प्रकाशित हो गई।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच हुसैन अथवा पुलिस विभाग के प्रति किसी भी प्रकार की दुर्भावना नहीं है। यह खबर विशुद्ध रूप से त्रुटिवश प्रकाशित हुई। इस त्रुटि के लिए 'हरिभूमि' और 'INH×24' की तरफ से गहरा खेद प्रकट किया जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हुसैन ने आमजन से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए सुरक्षित रहें और कानून-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।
Next Story