राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ सरकार को कहा थैंक्स
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर सांसद तन्खा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 3 Jun 2020 9:59 AM GMT
रायपुर। फेमस लॉयर और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। बंगलुरू और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से श्रमिकों को विशेष विमान से छत्तीसगढ़ लाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर सांसद तन्खा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भूपेश जी छत्तीसगढ़ प्रशासन का में आभारी हूँ इस मानवता भरे सहयोग के लिए। मेरे मित्रों के इस अदभुत कार्य के लिए बहुत साधुवाद। छत्तीसगढ़ शासन के अफ़सरों का बहुत शानदार सहयोग प्राप्त हुआ।National Law University Banglore Alumni को हम सब का सलाम। https://t.co/8dmb47WkXG
— Vivek Tankha (@VTankha) June 3, 2020
Next Story