केटीएस तुलसी की जगह शिव डहरिया को राज्यसभा निर्वाचन प्रमाण पत्र
कांग्रेस की फूलो देवी और केटीएस तुलसी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में राज्यसभा निर्वाचन के लिए आज नाम वापसी की अन्तिम तिथि के बाद विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में फूलोदेवी नेताम और केटीएस तुलसी के निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर फूलोदेवी नेताम ने अपना प्रमाण पत्र लिया। वहीं के.टी.एस. तुलसी का प्रमाण पत्र उनकी अनुपस्थिति में नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने ग्रहण किया। इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
Next Story