राजनांदगांव : गरीबों और जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आये युवा, प्रवासी मजदूरों को किया भोजन वितरित
प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया। पढ़िए पूरी खबर-

X
राजनांदगांव। लॉकडाउन की वजह से गरीबों और जरुरतमंदों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर घर वापस लौटने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इस दौरान कुछ सामाजिक संस्थाओं एवं युवाओं ने उनके लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
इसी क्रम में भाजपा अटलसेना युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डेनु साहू और टीम ने डोंगरगांव में प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया। इस दौरान उनकी टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित किया।
डेनु साहू का कहना है कि- 'कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश में आपदा आई है। इसलिए हम सभी को मिलकर इससे जंग लड़ना चहिये और लोगों की मदद करनी चाहिए।'
Next Story