रायपुर : उरला में मजदूरों की हड़ताल, भुगतान रोकने और कामबंदी से नाराजगी
एमडी ने कहा- जो भी मैटर था, वह इंटरनल था, जिसे शॉर्टआउट कर लिया गया है….पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी के उरला इंडस्ट्रीयल एरिया में जैनम फेरो अलॉयज के मजदूरों और कर्मचारियों द्वारा आज सुबह स्ट्राइक करने की खबर आई है। हड़ताल पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों का भुगतान रोकने और काम बंद करने के फरमान से आक्रोशित होकर कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराने के लिए यह कदम उठाया है।
इस संबंध में जब कंपनी के एमडी अभय कुमार से 'हरिभूमि डॉट कॉम' ने उनका पक्ष जानना चाहा, तो अभय कुमार ने पहले तो ऐसी किसी घटना से इंकार किया, लेकिन जब उन्हें कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना, फोटो, वीडियो भेजे जाने की बात कही गई, तब अभय कुमार का कहना था कि 'अगर आपको वे सूचनाएं सहीं लग रही हैं, तो आप उसे पब्लिश कर सकते हैं।' अभय कुमार ने आगे यह भी कहा कि 'जो भी मैटर था, वह इंटरनल था, जिसे शॉर्टआउट कर लिया गया है, इसमें न्यूज वालों की जरूरत नहीं है।'
देखिए कर्मचारियों द्वारा भेजी गई सूचनाएं-
देखिए मौके का वीडियो, जो मजदूरों ने 'हरिभूमि डॉट कॉम' को भेजा है-