रायपुर: व्हीलचेयर समेत जल गई वृद्धा, बीमारी से तंग आकर की खुदकुशी
मृतिका इंद्रजीत कौर पिछले कई सालों से बीमार थी। कमर पर चोट की वजह से वे पूरे समय व्हीलचेयर पर रहा करती थीं। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। राजधानी के टैगोर नगर इलाके में एक 85 साल की वृद्धा के आत्मदाह की दुखद खबर आई है। मृतिका इंद्रजीत कौर पिछले कई सालों से बीमार थी। कमर पर चोट की वजह से वे पूरे समय व्हीलचेयर पर रहा करती थीं।
जानकारी मिली है कि बीमार होने के कारण तंग आ चुकी वृद्धा ने आत्महत्या की है। मृतिका टैगोर नगर के मकान क्रमांक सी-13 में निवास करती थीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने घर के बाहर सड़क पर आत्मदाह किया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Next Story