Raipur: कोरोना पर कलेक्टर का नया आदेश, पांच भवन बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर
हवाई और रेल यात्रा कर आने वाले यात्रियों को इन भवनों में किया जाएगा क्वारेंटाइन। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। हवाई और रेल यात्रा करके रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों को क्वारेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन ने राजधानी के पांच भवनों को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में अधिगृहित कर लिया है।
इन भवनों में जैनम मानस भवन, अग्रसेन धाम, निरंजन धर्मशाला, सालासार, मनुआस रियाल्टी शामिल हैं, जिन्हें सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। पढ़िए आदेश -
Next Story