रायपुर: प्रेमिका पर चाकू से हमला, दूसरे युवक के साथ शादी तय होने से नाराज था आरोपी प्रेमी
आरोपी सुकृतदास ने मंदिर हसौद ले जाकर दिया घटना को अंजाम, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 27 May 2020 9:08 AM GMT
रायपुर। प्रेमिका की शादी दूसरे से तय हो जाने से आहत प्रेमी ने प्रेमिका पर ही चाकू से हमला कर दिया है। यह रायपुर का है।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि आरोपी सुकृत दास की प्रेमिका का विवाह दूसरी जगह पर तय हो गया है। इससे वह आहत था। आज वह अपनी प्रेमिका को मंदिर हसौद की तरफ घुमाने ले गया।
मंदिर हसौद तरफ जाकर उसने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Next Story